कानपुर के आर्य नगर स्थित स्पोर्ट्स हब में माथुर वैश्य समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं और मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने विचारों और तरीकों से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग के लिए कोई सत्तापक्ष या विपक्ष नहीं होता, सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने कहा, “मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हों और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।”

हिंसा पर सख्ती, पारदर्शिता का भरोसा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग की हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। किसी भी तरह की हिंसक घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाता पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ मतदान कर सकें, इसके लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार के आगामी चुनाव पारदर्शिता, दक्षता और सादगी के साथ-साथ लोकतांत्रिक उत्सव के माहौल का बेहतरीन उदाहरण बनेंगे।