चंद्रशेखर रावण की मुश्किलें बढ़ी, महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग में की शिकायत

नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाली महिला, जो इंदौर की रहने वाली है, अब अपनी शिकायत लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने पूर्व साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की रसीद भी साझा की है।

रसीद में 23 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराने का उल्लेख है। यदि आयोग ने इस शिकायत को स्वीकार कर जांच शुरू कर दी, तो यह मामला चंद्रशेखर रावण के लिए न केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

इस मामले पर फिलहाल राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आयोग सामान्यतः ऐसे मामलों में पीड़िता के आरोपों की जांच के बाद उचित कार्रवाई करता है।

जब सांसद चंद्रशेखर रावण से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया। उनके पक्ष से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here