उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई। महिला तीन बच्चों की मां है और दो बेटियों को साथ लेकर घर से चली गई। घटना ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पति की तलाश जारी
पीड़ित पति करीब एक महीने से अपनी पत्नी और बेटियों की तलाश में दर-दर भटक रहा है। थाने से लेकर अधिकारियों के दफ्तर तक गुहार लगाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। अब उसने घोषणा की है कि जो भी उसकी पत्नी का पता बताएगा, उसे 20 हजार रुपये इनाम में दिए जाएंगे।
कानपुर से लौटने पर हुआ खुलासा
पीड़ित का कहना है कि वह कार चालक है और तीन अप्रैल को कानपुर काम से गया था। जब वह लौटकर घर आया, तो देखा कि पत्नी और दोनों बेटियां घर पर नहीं थीं। बेटे को घर पर छोड़कर, महिला लाखों के जेवर और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई।
रिश्तेदार पर शक
जांच में पता चला कि महिला अपने रिश्ते में चचिया ससुर के साथ भागी है। पति का आरोप है कि जब उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो थाने में पहले मना कर दिया गया। बाद में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की कार्रवाई
ऊसराहार थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और उसके चचिया ससुर की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा। पति अभी भी अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है।