उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि वर्ष 2027 तक समाजवादी पार्टी का राजनीतिक वजूद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने सपा को मुद्दा विहीन पार्टी बताते हुए कहा कि अब उसकी राजनीति खत्म होने की ओर बढ़ रही है।
रविवार को मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सत्ता से बाहर रहकर ऐसे व्याकुल हैं, जैसे बिना पानी की मछली। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी दिशा और सोच दोनों खो चुकी है।
धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश की टिप्पणी को बताया अनुचित
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि किसी भी राजनीतिक नेता को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। कौन यजमान कथावाचक को क्या देता है, यह राजनीतिक बहस का विषय नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से सपा खुद को समाप्त करने की राह पर आगे बढ़ रही है।
कांवड़ यात्रा को लेकर चेतावनी
कांवड़ यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था का विशाल सागर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी को भी श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।