हाथरस में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में हत्या, साथ रहने वाला साधु फरार

हाथरस (मेण्डू)। कस्बा मेण्डू स्थित भैरव मंदिर के पास एक झोपड़ी में रहने वाली वृद्धा रेखा देवी की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने झोपड़ी के बाहर उनका शव खून से लथपथ अवस्था में देखा। मृतका के सिर और पेट पर गहरी चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

रेखा देवी पिछले लगभग पांच वर्षों से एक बुजुर्ग साधु के साथ उसी झोपड़ी में रह रही थीं। दोनों भीख मांगने और कबाड़ बीनकर गुजर-बसर करते थे।

साथी साधु पर हत्या का शक, पुलिस ने शुरू की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती छानबीन में यह बात सामने आई कि वृद्ध महिला के साथ रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति घटना के बाद से लापता है।

सीओ सिकंदराराऊ जे.एस. अस्थाना ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की हत्या सिर पर डंडे से वार कर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।

विवाद के बाद हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसके चलते यह वारदात हुई हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here