संभल में हाईवे से हटाया गया अतिक्रमण, मंदिर को किया गया विस्थापित

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई क्षेत्र स्थित इस्लामनगर चौराहे पर प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर बने एक मंदिर को हटाकर उसमें स्थापित मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त करीब बीस अवैध कब्जों को भी हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

प्रशासन के अनुसार, आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग की सरकारी भूमि पर कई लोगों ने अनधिकृत रूप से दुकानें और ढांचे खड़े कर रखे थे। इन्हें पूर्व में नोटिस के माध्यम से चेतावनी दी गई थी, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने पर प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से स्थायी और अस्थायी निर्माणों को हटाने की कार्यवाही की।

अभियान के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति रही। लोग अपने सामान को जल्दबाज़ी में हटाते नजर आए। इस पूरी कार्रवाई के तहत दस से अधिक पक्की दुकानों और इतने ही अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया गया।

प्रशासन की सख्त चेतावनी

एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि जब तक अतिक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले ही संबंधित लोगों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here