उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह हादसा तड़के करीब चार बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 103 के पास हुआ। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान और इलाज की स्थिति
घायलों को तत्काल सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो यात्रियों — 20 वर्षीय सहीना, निवासी बरदाहा, नेपाल और 59 वर्षीय मनोज कुमार, निवासी रामपुर डीह, दरभंगा (बिहार) — को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार जारी है और कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों के परिजनों को सूचना दी जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में ड्राइवर को नींद की झपकी आने की आशंका जताई जा रही है।