इटावा कथावाचक केस: झांसी पुलिस को सौंपी गई जांच, 50 अज्ञात पर केस

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद स्थित दांदरपुर गांव में कथावाचकों के साथ मारपीट, अभद्रता और जाति संबंधी आरोपों से जुड़े मामलों की जांच अब झांसी पुलिस को सौंपी गई है। एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुरोध पर शासन ने यह निर्णय लिया है।

50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, 4 गिरफ्तार

यह मामला 21 जून को सामने आया था, जब कथावाचन कार्यक्रम के दौरान कथावाचकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 23 जून को बकेवर थाने में दो नामजद और 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अब तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कुछ नामजद अभी भी फरार हैं।

कथावाचकों पर जाति छिपाने और भावनाएं आहत करने का आरोप

24 जून को दर्ज एक अन्य शिकायत में कथावाचक मुकुट मणि और संत सिंह पर जातीय पहचान छुपाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने के साथ ही आयोजन में शामिल एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। इस संबंध में भी एफआईआर दर्ज की गई है।

राजनीतिक माहौल को देखते हुए विवेचना स्थानांतरित

दो प्रमुख जातीय समूहों से जुड़े होने के कारण मामला संवेदनशील बन गया है और पुलिस को जांच के दौरान कई जमीनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी कारण एसएसपी ने अनुरोध किया कि इन मामलों की विवेचना किसी अन्य जिले द्वारा की जाए। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद अब झांसी पुलिस को इन दोनों मामलों की जांच सौंपी गई है।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि शासन से अनुमोदन मिलने के बाद झांसी की टीम अब मामले की विवेचना करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here