मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में भाग लिया, जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए करीब 65 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति के पास जाकर उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी, उनके आवेदन स्वीकार किए और यह भरोसा दिलाया कि सरकार हर समय जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सेवा, सुरक्षा और सम्मान देना है, और इसी लक्ष्य को लेकर बीते आठ वर्षों से कार्य किया जा रहा है।
जनहित से जुड़े मुद्दों पर तत्काल कदम उठाने के निर्देश
कार्यक्रम में पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, आंगनबाड़ी सेवाओं और ज़मीन विवादों से संबंधित कई मामले सामने आए। इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी समस्याओं का त्वरित तथा संतोषजनक निपटारा आवश्यक है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि हर पीड़ित को न्याय मिलेगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बच्चों से की बातचीत, बांटी चॉकलेट
कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और स्कूल के बारे में जानकारी ली, उन्हें चॉकलेट और टॉफियां भेंट कीं तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।