उत्तर प्रदेश एटीएस ने शनिवार को सिधौली क्षेत्र में अहमदपुर जट मार्ग से नकली नोटों की तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुल 1.05 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद हुई है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार तस्कर देश के विभिन्न राज्यों में नकली नोटों को खपाने वाले एक गिरोह से जुड़ा था, जिसके मास्टरमाइंड को एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिधौली के गांधीनगर निवासी अनस अहमद के रूप में हुई है, जो बागपत निवासी गजेंद्र यादव से नकली नोट लेकर आया था। अनस गिरोह के नेटवर्क के जरिए नकली नोटों को प्रदेश से बाहर भी पहुंचाता था।
छापेमारी के दौरान अनस के पास से ₹500 के 22, ₹200 के 94 और ₹100 के 8 जाली नोट बरामद हुए। इसके अलावा थ्रेड पेपर पर छपे ए4 साइज की 70 शीटों में ₹56,000 और 46 शीटों में ₹18,400 की नकली मुद्रा भी जब्त की गई है।
हाईवे पर चलाता था रेडीमेड कपड़े की दुकान
अनस अहमद की कस्बे में इंडियन बैंक के सामने “सिद्दीकी रेडीमेड गारमेंट्स” नाम से कपड़ों की दुकान है। बताया जाता है कि यह दुकान रेलवे विभाग द्वारा उनके पिता एजाज अहमद को आवंटित की गई थी और अच्छी आमदनी दे रही थी।
परिवार के सदस्यों ने एटीएस की कार्रवाई पर कुछ भी कहने से इनकार किया है, जबकि आसपास के दुकानदारों का कहना है कि अनस व्यवहार से सौम्य प्रतीत होता था और उसकी इस गतिविधि की किसी को भनक तक नहीं थी।