अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई कर खुद को टिकट निरीक्षक (टीटीई) बताकर यात्रियों से वसूली करने वाले एक फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति टीटीई की वर्दी में नजर आया, जिसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर पूछताछ की गई।
गहन पूछताछ में आरोपी की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो गाजियाबाद के रामघाट रोड स्थित माधोपूरा रामस्नेही कॉलोनी का निवासी है और मूल रूप से सहारनपुर के थाना सदर क्षेत्र के नेहरू नगर दुर्गापुरी कॉलोनी से ताल्लुक रखता है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नकली वर्दी पहनकर यात्रियों से टिकट चेक करने का नाटक करता था और QR कोड स्कैन कर उनसे धन वसूलता था।
आरोपी के पास से न तो कोई वैध रेलवे पहचान पत्र मिला और न ही ईएफ़टी (ईलेक्ट्रॉनिक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन) रसीद बुक। तलाशी के दौरान उसके पास से 3,350 रुपये नकद, एक ब्लैंक चेक, रेलवे का फर्जी आईडी कार्ड, कुछ कागजात और 13 टिकटें बरामद की गईं।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मुख्यतः कम पढ़े-लिखे यात्रियों और मजदूर वर्ग को निशाना बनाता था। वह टिकट में खामी या प्रतीक्षा सूची में बर्थ देने का बहाना बनाकर QR कोड के जरिए पैसे वसूल करता था। आरोपी पहले सहारनपुर स्टेशन पर वेंडर का काम करता था। फिलहाल, उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।