फिरोजाबाद के रजावली क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब टूंडला की ओर जा रही रोडवेज की बस ने सामने चल रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बिहार निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे नगला सिकंदर गांव के पास एटा-टूंडला मार्ग पर हुई। फोर्ट डिपो की बस जब आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तो जोरदार आवाज के साथ यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, परिचालक की सीट तक की संरचना टूट गई।
हादसे में रानीगंज अरनिया (बिहार) निवासी 25 वर्षीय मणिकांत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायलों में देवराज कुमार और प्रदेश कुमार (शिवपुरी, थाना टूंडला), अरुण (एटा), बलवीर सिंह, दिनेश चंद्र सिंह (मिलक, थाना रजावली) और राकेश (बी-89 महावीर एंक्लेव, दिल्ली) शामिल हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि हादसे में एक यात्री की जान गई है, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।