अयोध्या। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ब्लड बैंक के आसपास सक्रिय कुछ लोग जरूरतमंदों से पैसे वसूलने का गोरखधंधा चला रहे हैं। ताजा मामला उस वक्त सामने आया जब एक युवक से एक यूनिट खून के बदले सात हजार रुपये वसूल लिए गए। शिकायत सीएमएस और सीएमओ से की गई है। सीएमओ ने पुष्टि की है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामला रुदौली क्षेत्र के अरविंद कुमार से जुड़ा है, जिन्होंने अपनी भाभी को सीएचसी मवई में भर्ती कराया था। खून की कमी (एनीमिया) के चलते उन्हें जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने एक यूनिट खून लाने के लिए कहा, लेकिन ब्लड बैंक में बिना डोनर के खून देने से इनकार कर दिया गया।
ब्लड बैंक से बाहर निकलते ही अरविंद से कुछ युवकों की मुलाकात हुई, जिन्होंने एक यूनिट खून के बदले सात हजार रुपये की मांग की। मजबूरी में पीड़ित ने डोनर के खाते में यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी।
मामले की शिकायत जब अधिकारियों तक पहुंची, तो जांच की बात कही गई। सीएमओ ने जानकारी दी कि पूरे घटनाक्रम की जांच सीएमएस को सौंपी जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब ब्लड डोनर के नाम पर इस तरह से आर्थिक शोषण किया गया हो। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।