गाजियाबाद में ट्रैफिक चालानों में आई 50% गिरावट, नई व्यवस्था का दिखा असर

गाजियाबाद। अप्रैल की तुलना में मई महीने में गाजियाबाद में ट्रैफिक चालानों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ट्रैफिक विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मई में जहां 54,825 चालान किए गए, वहीं अप्रैल में इनकी संख्या 1,03,171 रही थी। यह गिरावट उस आदेश के बाद सामने आई है, जिसमें ट्रैफिक चालान करने का अधिकार सिर्फ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है।

हेड कांस्टेबलों से लिया गया अधिकार
20 अप्रैल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने आदेश जारी किया था कि अब हेड कांस्टेबल चालान नहीं काट पाएंगे। यह अधिकार केवल ट्रैफिक एसआई, इंस्पेक्टर और उनसे ऊपर के अधिकारियों के पास रहेगा। अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव का प्रभाव मई के आंकड़ों में स्पष्ट रूप से देखा गया है।

फरवरी में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई
जनवरी से मई 2025 तक गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कुल 6,12,891 चालान किए। इस अवधि में फरवरी सबसे सक्रिय महीना रहा, जब 1,61,554 चालान काटे गए। इसके बाद जनवरी में 1,48,662 और मार्च में 1,44,679 चालान जारी हुए।

गलत दिशा और ओवरस्पीडिंग पर सबसे ज्यादा जुर्माना
इस साल जनवरी से मई तक गलत दिशा में वाहन चलाने पर कुल 1,12,871 चालान और ओवरस्पीडिंग के मामलों में 13,479 चालान किए गए। गलत दिशा में ड्राइविंग के मामले जनवरी में 33,686, फरवरी में 32,937, मार्च में 26,279, अप्रैल में 14,125 और मई में घटकर केवल 5,844 रह गए। वहीं, ओवरस्पीडिंग के चालान मई में सबसे कम 1,611 दर्ज हुए।

जुर्माने की दर में भी आई कमी
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जनवरी से मई तक लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनमें सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट वाहन चलाने पर की गई। वहीं, गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

जिले में केवल 80 टीएसआई, पहले 250 हेड कांस्टेबल थे सक्रिय
एसीपी (ट्रैफिक) जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि चालानों की संख्या में आई कमी का मुख्य कारण यह है कि अब केवल 80 ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टरों (TSI) के पास ही चालान करने का अधिकार है। पहले 250 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल यह कार्य करते थे, लेकिन 21 अप्रैल से उनके अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here