गाजीपुर: इंस्टाग्राम पर मिली गर्लफ्रेंड, शादी रचाई और लूटा सब कुछ

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोशल मीडिया के जरिए एक तलाकशुदा महिला को धोखे से शादी में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से महिला से दोस्ती की, प्यार का नाटक किया और फिर शादी कर ली। बाद में खुलासा हुआ कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर महिला को ठगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती

गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली तलाकशुदा महिला की दोस्ती पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के निवासी अमित पासवान से हुई थी। युवक ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर महिला का विश्वास जीता। उसने शादी का प्रस्ताव दिया और महिला को भरोसे में लेकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया। बाद में उसने महिला से शादी भी कर ली।

पीड़िता का सरकारी नौकरी में होना बना वजह

महिला एक सरकारी विभाग में काम करती है। शादी के बाद उसे पता चला कि अमित पहले से शादीशुदा है। खुलासा हुआ कि अमित और उसकी पत्नी ने मिलकर कई महिलाओं को इसी तरह धोखा देकर नकदी और गहने हड़प लिए हैं। पीड़िता की दो बेटियां भी हैं, और वह अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करती थी।

फेसबुक पर हुआ धोखा

महिला का संपर्क अमित पासवान से सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ। युवक ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर प्रभाव जमाया और शादी का प्रस्ताव रखा। अकेलेपन और तनाव में जी रही महिला ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

शादी के बाद सामने आया सच

दोनों ने 27 मार्च 2023 को शादी कर ली। लेकिन कुछ ही समय बाद महिला को पता चला कि अमित पहले से ही शादीशुदा है। अमित की पत्नी बांदा जिले में रहती है। जब पीड़िता ने उससे बात की तो महिला ने खुद को अमित की पत्नी बताते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पता चला कि यह दंपति कई महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुका है।

नकदी और गहने हड़पने का आरोप

अमित और उसकी पत्नी ने पीड़िता को धोखे में रखकर उसकी नकदी और जेवर हड़प लिए। महिला ने अमित से संबंध तोड़ लिए, लेकिन बावजूद इसके अमित और उसकी पत्नी फोन पर गाली-गलौज कर धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अमित पासवान और उसकी पत्नी राम जानकी देवी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here