हापुड़: दोयमी गांव में नकली उर्वरक घोटाला उजागर, 50 हजार से ज्यादा खाली बैग बरामद

हापुड़ जनपद के देहात थाना क्षेत्र स्थित दोयमी गांव में मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन, पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री जन उर्वरक योजना के नाम पर तैयार किए जा रहे हजारों फर्जी यूरिया और डीएपी के खाली बैग बरामद किए। साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के बीज और कीटनाशकों के भी करीब 50 हजार खाली पैकिंग बैग जब्त किए गए।

इन बैगों का उपयोग कर नकली उर्वरक तैयार कर प्रदेश के अन्य जिलों में आपूर्ति किए जाने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार ये बैग किसानों तक फर्जी उर्वरक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल होते थे।

सूचना के बाद प्रशासन सक्रिय

जिला कृषि अधिकारी को हाल ही में अनुदानित यूरिया की भारी मात्रा में कालाबाजारी की सूचना मिली थी। इस पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के निर्देश पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश, सीओ जितेंद्र शर्मा और जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई।

मंगलवार रात इस टीम ने देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और सीओ जितेंद्र शर्मा के साथ दोयमी गांव में एक दो मंजिला मकान पर छापा मारा। मौके से अली नामक युवक को पकड़ा गया, जो इस अवैध कारोबार को संचालित करता पाया गया।

हजारों की संख्या में बैग जब्त, अन्य जिलों में भी फैला नेटवर्क

छापेमारी के दौरान टीम को सरकारी सब्सिडी पर मिलने वाले यूरिया के हजारों नकली बैग और कई नामी कंपनियों के कीटनाशकों के 10 हजार से अधिक खाली थैले मिले। पूछताछ में अली ने बताया कि इन बैगों को प्रदेश के कई जिलों में भेजा जाता था, जहां इन्हें नकली उर्वरकों से भरकर किसानों को बेचा जाता था।

बड़ा नेटवर्क होने की आशंका

जांच अधिकारियों का कहना है कि बरामद बैगों की संख्या और जिस तरह से नामी कंपनियों की नकली पैकिंग सामग्री बरामद हुई है, उससे यह स्पष्ट है कि यह काम एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित हो रहा है। इस गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैला हो सकता है।

पत्राचार से जुटेगी और जानकारी

जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि बरामद बैगों को लेकर अन्य जिलों के कृषि अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी साझा की जाएगी, ताकि नकली उर्वरकों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि हापुड़ के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।

Read News: पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी, संजीव अरोड़ा को मिल सकता है मंत्री पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here