उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के पिलखुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिखेड़ा गांव में छह दिन पहले रजवाहे के पास एक सूटकेस में बरामद हुई महिला की लाश की पहचान हो गई है। मृतका की शिनाख्त दिल्ली के मयूर विहार निवासी 30 वर्षीय नीलेश के रूप में हुई है।
दिल्ली में रह रहा आरोपी गिरफ्तार
नीलेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 मई को मयूर विहार थाने में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्या के आरोप में सतेंद्र यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो चित्रकूट जनपद के रहुटाखेर गांव का निवासी है और वर्तमान में पश्चिमी दिल्ली के विनोद नगर इलाके में किराए पर रह रहा था।
चुन्नी से गला घोंटकर की गई हत्या
सीओ अनीता चौहान ने जानकारी दी कि महिला का शव 30 मई को सूटकेस में झाड़ियों के बीच बरामद हुआ था। शव सड़ चुका था और पहचान करना मुश्किल था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि पीड़िता की गला दबाकर हत्या की गई थी। अब जब पहचान की पुष्टि हो चुकी है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसों के विवाद में प्रेमी बना हत्यारा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मृतका से करीब 5.25 लाख रुपये उधार लिए थे। नीलेश लगातार अपने पैसे वापस मांग रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसे मारने की योजना बनाई। 28 मई की रात को जब वह सतेंद्र के कमरे पर उससे मिलने पहुंची, तो दोनों में विवाद हुआ और सतेंद्र ने उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
सूटकेस में रखकर शव को फेंका
हत्या के बाद आरोपी ने शव को आसमानी रंग के सूटकेस में बंद किया और उसे पिलखुवा के सिखेड़ा गांव स्थित रजवाहे में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का बैंक पासबुक, चेकबुक और आधार कार्ड भी बरामद किया है।