इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग को बड़ी राहत देते हुए घर में नाबालिग नौकरानी की संदिग्ध मौत के मामले में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे की कार्रवाई को रद्द कर दिया है।
सीमा बेग पर मानव तस्करी, बंधुआ मजदूरी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज था। उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
शुक्रवार को सुनाए गए निर्णय में कोर्ट ने सीमा बेग के पक्ष में आदेश जारी करते हुए मुकदमे की कार्रवाई को रोकने का निर्देश दिया।