बुलंदशहर में भीषण हादसा: मजदूरों की कार पलटी, दो की मौत, तीन घायल

बुलंदशहर जनपद में स्याना मार्ग स्थित बालाजी मंदिर के समीप शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया है, जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीबीनगर-स्याना मार्ग पर तेज गति से आ रही वेगन आर कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर राहत कार्य शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

मृतकों की पहचान ठेकेदार सोनू उर्फ योगेश (45 वर्ष), निवासी चासी थाना आहार और सौरभ (45 वर्ष), निवासी रामबझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा के रूप में हुई है। हादसे में घायल संदीप और विजय, दोनों निवासी चासी थाना आहार, तथा अतुल निवासी रामबझेड़ा खुर्द को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है। वहीं, हरवीर सिंह निवासी रामबझेड़ा खुर्द को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि अन्य घायलों को हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here