भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक सफल यात्रा के बाद उनके परिजन भावुक हो उठे। शुभांशु के माता-पिता अपने बेटे की डॉकिंग प्रक्रिया को लाइव देखने के लिए लखनऊ के कानपुर रोड स्थित उनके पूर्व विद्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने भावुक होकर कहा, “यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षा के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट करेंगे।
वहीं उनकी माता आशा शुक्ला ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं और इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह सिर्फ हमारे परिवार नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का समय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे सुरक्षित रहें और यह मिशन पूरी तरह सफल हो।”
41 वर्षों बाद राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में भारत की उपस्थिति दर्ज कराने वाले शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत दूसरे भारतीय बने हैं, जिन्होंने पृथ्वी की कक्षा में कदम रखा है।
लॉन्चिंग के दौरान शुभांशु के माता-पिता की आंखें नम थीं। उनके चेहरे पर गर्व और भावुकता साफ झलक रही थी। इस ऐतिहासिक पल पर SIA इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सुब्बा राव पावुलुरी ने कहा, “यह भारत के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण है। हमारे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का यह मिशन देश की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा।”