पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित वसंत कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतकों की पहचान ऋषि और वर्षा के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घटना के पीछे के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि यह वारदात संभवतः सोमवार देर रात की है। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here