मुरादाबाद। करनपुर गांव में सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब सपा नेता राबुल पाशा की डेढ़ साल की पोती आयशा, जो घर के बाहर खेल रही थी, तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चालक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
करनपुर के रहने वाले सपा नेता राबुल पाशा की छोटी पोती आयशा सोमवार को दोपहर में अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार को रोकने की बजाय भाग निकला।
मौके पर बच्चों के चिल्लाने और शोर मचाने पर परिजन कार चालक का पीछा करने लगे, लेकिन वह पहले ही वहां से दूर जा चुका था। इस दर्दनाक घटना से परिवार में शोक की लहर फैल गई।
बच्ची की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसे खूब पीटा। इस बीच सपा नेता राबुल पाशा भी मौके पर पहुंचे और लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना से ग्रामीण काफी आहत और गुस्साए हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि सपा नेता के बेटे और ट्रांसपोर्टर अजीम पाशा की बेटी आयशा अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, जब कार चालक ने उसे बेरहमी से कुचल दिया। चालक ने हादसे के बाद कार नहीं रोकी, जिससे लोग बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के लापरवाह और निर्दयी ड्राइवरों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
हादसे के बाद अजीम की पत्नी अनम और बेटी मुस्कान बुरी तरह टूट गईं। पूरे गांव में मातम छा गया और लोग चालक की कड़ी निंदा कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि यदि सपा नेता समय पर नहीं आते तो वे चालक को अपना गुस्सा बर्दाश्त नहीं करने देते।