संभल। सरायतरीन में इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के मालिक हाजी इमरान और इरफान के मैनेजर के घर चमन सराय में आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को छानबीन शुरू की। यह कंपनी करीब 1000 करोड़ रुपये के कारोबार में शामिल मानी जाती है।
आयकर विभाग ने बताया कि मैनेजर के घर पर यह दूसरी बार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले टीम ने कई बेनामी संपत्तियों और लग्जरी कारों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे। 14 अक्टूबर को भी आयकर टीम ने मीट कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर जांच की थी। उस दौरान चार दिन की कार्रवाई में लगभग 400 करोड़ रुपये की कर चोरी के संकेत मिले थे।
जिले की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस भी तैनात की गई है। लखनऊ से विशेष टीम भी पहुंचने की संभावना है। आयकर विभाग का कहना है कि छानबीन जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए हालात का आकलन किया जा रहा है।