अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: राज्यपाल राजभवन…सीएम गोरखपुर में करेंगे योग

उत्तर प्रदेश में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार, 21 जून को पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 6 बजे राजभवन लॉन में आयोजित सामूहिक योग सत्र में भाग लेंगी, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखी गई है। इसके अंतर्गत 1 जून से राजभवन में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे विशेष योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को 20वें दिन के योग अभ्यास में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, आयुष महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह, विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता, तथा विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी उपस्थित रहे।

योग दिवस के लिए प्रदेशभर में 100 से अधिक योग पार्क तैयार

मुख्यमंत्री की पहल पर नगर विकास विभाग ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 100 से अधिक योग पार्कों का निर्माण कराया है। ये पार्क आयुष मंत्रालय के मानकों के अनुसार विकसित किए गए हैं और इनमें योग व स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस के अवसर पर हजारों नागरिक सामूहिक योगाभ्यास में शामिल होंगे। ये पार्क इस प्रकार से विकसित किए गए हैं कि आमजन यहां योग दिवस के बाद भी नियमित रूप से योग एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों में भाग ले सकें।

प्रमुख शहरों में विकसित किए गए प्रमुख योग पार्क

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग अमृत अभिजात ने जानकारी दी कि राजधानी लखनऊ में गुलाब पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, झंडे वाला पार्क, ईडी पार्क सहित कुल 9 योग पार्क बनाए गए हैं।
इसी तरह:

  • वाराणसी में शहीद उद्यान, बेनिया बाग, हरिश्चंद्र पार्क, नमो घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट
  • आगरा में बल्केश्वर पार्क, सेंट्रल पार्क (आवास विकास), कालिंदी पार्क, नगर निगम कार्यालय पार्क
  • कानपुर में नानाराव पार्क, बुद्ध पार्क, संजय वन और परशुराम वाटिका को योग अभ्यास के अनुकूल बनाया गया है।

जिलों में भी व्यापक तैयारी

अन्य नगरों में भी तैयारी जोरों पर है:

  • झांसी में 12
  • मथुरा-वृंदावन में 8
  • अयोध्या और फिरोजाबाद में 3-3
  • गाजियाबाद में 10 योग पार्क विकसित किए गए हैं।

सभी जिलाधिकारियों, स्थानीय निकायों और नगर निगम आयुक्तों को इन पार्कों में स्वच्छ जल, बैठने की व्यवस्था और योग प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि नागरिकों को सुगम और स्वास्थ्यप्रद वातावरण मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here