जालौन: सड़क हादसे में छोटे भाई की मौत, सदमे में बड़े भाई ने भी तोड़ा दम

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्यौना रियासत में एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सड़क दुर्घटना में छोटे भाई की मौत की सूचना मिलते ही बड़े भाई की भी सदमे में मौत हो गई। एक ही दिन में दो वृद्ध भाइयों की अंतिम यात्रा निकलने से गांव में गमगीन माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 73 वर्षीय रामचरण प्रजापति शुक्रवार देर रात खेतों की ओर शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। रात का समय होने के कारण घटना की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में रामचरण का शव देखा तो सनसनी फैल गई।

इस दुखद समाचार से पूरा गांव शोक में डूब गया। जैसे ही यह सूचना उनके 85 वर्षीय बड़े भाई तुलाराम को दी गई, वे अंतिम दर्शन के लिए निकल पड़े। लेकिन परिवार वालों ने उनकी आयु और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें बीच रास्ते से ही वापस भेज दिया। घर लौटने के बाद तुलाराम चुपचाप अपनी चारपाई पर लेट गए और कुछ देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, वे गहरे सदमे में थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामचरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि तुलाराम की मृत्यु को स्वाभाविक मानते हुए उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई शांत स्वभाव और सामाजिक प्रवृत्ति के थे, जिनका गांव में विशेष सम्मान था। एक साथ दो अर्थियों का उठना पूरे गांव को भावुक कर गया।

इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है, वहीं पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि भाईचारे और भावनात्मक जुड़ाव की मार्मिक मिसाल बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here