झिंझाना कस्बे के मोहल्ला तलाही में शुक्रवार को विद्युत विभाग की राजस्व वसूली टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंचे लाइनमैन और अन्य कर्मियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक कर्मी घायल हो गया। हमले के दौरान सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
अवर अभियंता सुरजीत कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, संविदा कर्मी लाइनमैन सुधीर, इस्लाम, अमित, मेहरान और संजय राजस्व वसूली व कनेक्शन काटने की कार्यवाही के लिए मोहल्ला तलाही निवासी अजय पंवार के घर पहुंचे थे। इस दौरान मोहित पंवार ने टीम का विरोध किया और संयोजन विच्छेदन रोक दिया। वहीं, मोहित के किरायेदार बिल्लू राणा, वंश और आकाश (निवासी सैदमीर मोहल्ला) ने लाइनमैन सुधीर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी कागजात फाड़ दिए और टीम को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में घायल सुधीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
ऊर्जा विभाग ने इस घटना के संबंध में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
उधर, कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की टीम बकाया वसूली के नाम पर मनमानी करती है और विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है। मामले को लेकर नागरिकों ने एसपी और जिलाधिकारी से मिलने की बात कही है।
ऊर्जा विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल, आंदोलन की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिलाध्यक्ष कालिंदर मलिक ने विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ऊर्जा निगम की टीमों की कार्यप्रणाली नहीं बदली तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।