कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर में एक निर्माणाधीन स्कूल की छत का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा था, जिससे अचानक लेंटर ढह गया और उसके नीचे कई मजदूर दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद एक मजदूर को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला।
राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है और अन्य दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।