मेरठ। नेशनल हाईवे-58 पर कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। यात्रा के दौरान ‘बोल बम’ के जयघोष से हाईवे का माहौल भक्तिमय हो उठा है।
महाराष्ट्र के रहने वाले राजूभाई चव्हाण ने बताया कि वे अपने 30 साथियों के साथ केदारनाथ के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद वे आठ जून को हरिद्वार पहुंचे और नौ जून को पैदल यात्रा शुरू कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार है जब वे पैदल गंगाजल लेकर लौट रहे हैं।
हरिद्वार से महाराष्ट्र की दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है। राजूभाई ने बताया कि वे देश की शांति और समृद्धि की कामना के साथ जल यात्रा पर निकले हैं। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है। हाईवे की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि रुड़की रोड पर करीब एक किलोमीटर तक सड़क टूटी हुई है। कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।