28 नवंबर को लखनऊ में केजरीवाल की चुनावी रैली

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को लखनऊ से अपने चुनावी अभियान की आगाज करेंगे। केजरीवाल पार्टी की ओर से रमाबाई आंबेडकर मैदान में आयोजित ‘रोजगार गारंटी’ रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस मौके पर आप संयोजक जनता को संबोधित करते हुए यूपी के विकास के संबंध में तैयार किए गए प्लान का भी खुलासा करेंगे। साथ ही जनता को यह भी बताएंगे बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए आप द्वारा क्या-क्या काम किए जाएंगे। उधर पार्टी की ओर से रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

यह जानकारी आप के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने यहां बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि आप के एजेंडे में बेरोजगारी दूर करना सबसे ऊपर है। इसके मद्देनजर पार्टी ने तय किया है कि सबसे पहले युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले पार्टी की ओर से उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की गारंटी देने के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने फार्म भरकर आप के प्रति समर्थन जताया है। इसी प्रकार रोजगार की गारंटी भी दी जाएगी। इसी कड़ी में पार्टी के संयोजक लखनऊ में आयोजित रैली में रोजगार गारंटी देंगे।

आप सांसद ने कहा कि यूपी में रोजगार मांगने वाले बेरोजगार युवकों पर लाठी बरसाई जा रही हैं। भाजपा सरकार में जिस प्रकार से बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है, उससे युवा वर्ग हताश व निराश है। इसलिए आप ऐसे युवाओं को रोजगार की गारंटी देकर उनकी हताशा दूर करने का प्रयास करेगी। संजय सिंह ने कहा कि  नौकरी के लिए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। सरकार द्वारा कराई गई शिक्षक व पुलिस समेत अन्य भर्तियों में बरती गई अनियमितता से अभ्यर्थी परेशान हैं।

कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए संजय सिंह ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कासगंज में युवक सरकार की ठोको नीति का शिकार हुआ है। उन्होंने कासगंज की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही मृतक युवक के परिवार के परिजन को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की सरकार से मांग की है। प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here