लखीमपुर खीरी: सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने महिला शिक्षामित्र को चप्पल से पीटा

खीरी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महंगूखेड़ा में जूनियर के प्रधानाचार्य अजीत वर्मा का शिक्षामित्र को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में महिला शिक्षामित्र ने खीरी थाना में तहरीर देते हुए बताया कि अजीत वर्मा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने पर शोषण करते हैं। शुक्रवार को उपस्थिति पंजिका पर क्रॉस का निशान लगा दिया। विरोध करने पर चप्पल से पीटा व पास में रखी छड़ी से भी पिटाई कर दी। 

उधर, मामले में इंचार्ज प्रधानाचार्य अजीत वर्मा का कहना है कि महिला शिक्षामित्र ने उन पर हमला किया। जिसके बचाव में उनसे मारपीट हुई। महिला शिक्षामित्र विद्यालय समय से नहीं आती हैं। आती भी हैं तो हस्ताक्षर करके वापस चली जाती हैं। शनिवार को परिवार समेत आकर यहां पर मारपीट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here