रविवार देर रात होमगार्ड विभाग में तबादलों का सिलसिला देखने को मिला, जहां 13 जिलों के जिला कमांडेंट के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया। इस संबंध में महानिदेशक होमगार्ड बी.के. मौर्य द्वारा आदेश जारी किया गया।
जारी सूची के अनुसार धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा को बाराबंकी से उन्नाव, अंतिम कुमार सिंह को बस्ती से अंबेडकरनगर, विनोद कुमार सिंह को मिर्जापुर से बाराबंकी और सतीश कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से श्रावस्ती स्थानांतरित किया गया है।
अन्य तबादलों में रमेश कुमार को शाहजहांपुर से बदायूं, रमाकांत पाठक को बदायूं से लखीमपुर खीरी, रविशंकर त्रिवेदी को इटावा से शाहजहांपुर, अंकिता श्रीवास्तव को पीलीभीत से मुजफ्फरनगर और दिनेश कुमार पांडेय को लखीमपुर खीरी से कासगंज भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त, विंध्याचल पाठक को महराजगंज से मिर्जापुर, हरिशंकर चौधरी को हमीरपुर से झांसी, अजय सिंह राणा को महोबा से इटावा और अजय कुमार सिंह को कासगंज से पीलीभीत भेजा गया है।
राज्य कर विभाग में भी फेरबदल, 31 अधिकारियों के स्थानांतरण
राज्य सरकार ने राज्य कर विभाग में भी तबादले करते हुए 31 अधिकारियों को नई तैनाती दी है। आदेशानुसार अपर आयुक्त ग्रेड-1 लखनऊ द्वितीय राजेश कुमार पांडेय को प्रयागराज स्थानांतरित किया गया है।
संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), रेंज बी लखनऊ, देवेंद्र सिंह द्वितीय को कानपुर भेजा गया है। वहीं अपर आयुक्त ग्रेड-2 श्याम सुंदर तिवारी को अलीगढ़ से स्थानांतरित कर गोंडा में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।