लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज अंतर्गत जुगनूपुर गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां काम कर रहे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक ने साहस दिखाते हुए तेंदुए से मुकाबला किया। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ईंट-पत्थर फेंक कर तेंदुए को भगाया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तेंदुए को भी चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी और वन दरोगा राजेश कुमार दीक्षित टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही वनकर्मी तेंदुए की तलाश में खेतों की ओर बढ़े, तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर उन पर झपट पड़ा। इस हमले में रेंजर, वन दरोगा सहित पीआरवी का एक सिपाही और गांव के एक व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को पहले धौरहरा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया। वन विभाग की टीम ने काफी प्रयास के बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया।
वन अधिकारी चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि कुल मिलाकर पांच लोग घायल हुए हैं और तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़कर वन विभाग के संरक्षण में ले लिया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।