एटा जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के बारा समसपुर गांव में 4 जून की सुबह एक युवती का शव घर के अंदर बेड के पास मिला। गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी श्याम नारायण सिंह, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि केस के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ सर्विलांस व स्वाट टीम को लगाया गया। रविवार तड़के तीनों टीमों के संयुक्त अभियान में आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार, निवासी तखावन गांव को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह युवती काजल से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध में था। हाल ही में काजल का रिश्ता तय हो गया था, जिसके बाद वह उससे दूरी बनाने लगी थी। 4 जून की रात तक दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन जब काजल ने फोन काट दिया और बाद में कॉल रिसीव नहीं किया, तो गुस्से में आकर रोहित करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर उसके घर पहुंच गया।
रात को चुपचाप घर में घुसकर वह सीधे काजल के कमरे में गया, जहां उसे उसके मंगेतर से बात करते देखा। बातचीत में अनसुना किए जाने और धक्का दिए जाने पर उसका गुस्सा भड़क उठा। कमरे में रखी कैंची से उसने काजल की गर्दन पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में युवती के परिजनों ने लगभग पांच बार उसकी शादी की कोशिश की थी, लेकिन हर बार वह रोहित के कहने पर शादी से इनकार कर देती थी। इस बार जब रिश्ता तय हो गया और वह खुद पीछे हट गया था, तब भी केवल बात करना चाहता था, लेकिन काजल द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।