महराजगंज (फरेंदा)। जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई, वहीं गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुमन (28) और उसके पति गोविंद (30) के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था। रविवार देर रात करीब 11 बजे विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया और गोविंद ने बाइक से निकाला गया पेट्रोल पत्नी पर डालकर आग लगा दी।
आग बुझाने में जुटे ग्रामीण, लेकिन तब तक गंभीर रूप से झुलस चुकी थी महिला
जलती हुई हालत में सुमन जब घर से बाहर निकली तो उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। लेकिन तब तक महिला करीब 60 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर मृत भ्रूण को बाहर निकाला। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया, पति ने ही लगाई आग
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने ही पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की।
आपसी अविश्वास बना कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। इसी को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार रात भी इसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद गोविंद ने यह खौफनाक कदम उठाया।
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
“महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।”
— दीपशिखा वर्मा, क्षेत्राधिकारी, फरेंदा