मैनपुरी: खेत में मिली बच्ची की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मैनपुरी के भोगांव में फर्रुखाबाद से शुक्रवार सुबह अगवा की गई एक आठ वर्षीय बालिका का शव शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव देवीपुर स्थित खेत में पड़ा मिला।  बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया गया है। सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे और जांच की। फर्रुखाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के ग्राम नगला ओंझन निवासी आठ वर्षीय बालिका मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नींवकरोरी के निकट गांव नगला वाले में अपनी बुआ के यहां आई थी। शुक्रवार सुबह वह बाग में आम खाने के लिए गई थी। इसके बाद घर नहीं लाैटी। परिजनों ने बालिका की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा।

परिजनों की शिकायत पर मोहम्मदाबाद पुलिस ने रात लगभग 11 बजे अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम देवीपुर में नहर के नजदीक सर्वेश के खेत में बालिका का शव पड़ा है। सूचना पर अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।  पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए।

आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि बालिका को करीब एक 50 साल का अधेड़ ले गया था। वह मंदिर के आसपास खाली बोतलें तथा कबाड़ा बीनने का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here