उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की। यह तबादले उप जिलाधिकारी (एसडीएम) स्तर के अधिकारियों के हैं, जिनकी तैनाती एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से थी। इन तबादलों की प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी और अंततः रविवार को सूची सार्वजनिक की गई।
सूची के अनुसार, सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू को बदायूं भेजा गया है, जबकि सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। मथुरा की एसडीएम श्वेता को उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में सहायक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, लखनऊ मेट्रो में विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया गया है और एलडीए में विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
अन्य प्रमुख तबादलों में जितेन्द्र कुमार को महाराजगंज, आशुतोष कुमार को रामपुर, राहुल को मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को जौनपुर और कडेदीन को हमीरपुर का एसडीएम बनाया गया है। सौरभ कुमार पांडेय को संभल, सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को कासगंज, राजेश कुमार को बदायूं, संजय को आजमगढ़, त्रिनोद जोशी को गाजीपुर, देवेंद्र कुमार पांडेय को बलिया और संजय कुमार यादव को ललितपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
इसी तरह रमेश बाबू को मऊ, राजेन्द्र बहादुर को इटावा, मलखान सिंह को गोरखपुर, अजय आनंद को औरैया, राजेश चंद्र को गाजीपुर, देश दीपक को कानपुर देहात और कौशल कुमार को अयोध्या का एसडीएम बनाया गया है।