अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, चार महिलाओं की मौत, नौ गंभीर रूप से झुलसे

अमरोहा। अमरोहा-अतरासी मार्ग पर खेतों के बीच स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष समेत नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका दहल उठा।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

हापुड़ निवासी चला रहा था फैक्ट्री

यह फैक्ट्री गांव अतरासी निवासी बिलाल की एक बीघा भूमि पर हापुड़ जिले के भंडा पट्टी (थाना नगर कोतवाली) निवासी सैफउर्ररहमान द्वारा संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में दो टीनशेड युक्त भवन बने थे, जहां विवाह समारोहों में इस्तेमाल होने वाले पटाखों के गोले तैयार किए जाते थे। फैक्ट्री सैफउर्ररहमान के नाम से पंजीकृत है और यहां लगभग 15-20 महिलाएं कार्यरत थीं।

धमाके में चार की मौत, नौ घायल

सुबह लगभग 11 बजे जब फैक्ट्री में कार्य चल रहा था, तभी एक भवन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग फैल गई। हादसे में रजबपुर निवासी जाकिर की पत्नी रूक्साना, शब्बीर की पत्नी शहनाज, पपसरा निवासी दानवीर सिंह की पत्नी रूमा और शोविंद्र की पत्नी प्रवेश देवी की जान चली गई। साथ ही एक पुरुष समेत नौ महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज आधे किलोमीटर तक सुनी गई।

मलबे में मिले शवों के चिथड़े

विस्फोट इतना भयंकर था कि फैक्ट्री का ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और मृतकों के शवों के अवशेष खेतों तक फैल गए। घटनास्थल का दृश्य भयावह था और पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से शव निकाले। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

घायलों के नाम-पते इस प्रकार हैं:

  • मोना पुत्री गिरीश, मोतीनगर, थाना कोतवाली नगर, अमरोहा
  • विशाल पुत्र धर्मवीर सिंह, मोतीनगर, थाना कोतवाली नगर, अमरोहा
  • सलोनी पुत्री रामौतार, अतरासी कलां, थाना रजबपुर
  • इंद्रवती पत्नी छोटेलाल, मोतीनगर, थाना कोतवाली नगर
  • सोनिया पत्नी ओमप्रकाश, पपसरा, थाना रजबपुर
  • पूजा पत्नी राजेश, उम्र 32 वर्ष, पपसरा, थाना रजबपुर
  • पूजा पुत्री गिरीशचंद्र, उम्र 27 वर्ष, मोतीनगर, थाना कोतवाली नगर
  • नाजरीन पुत्री कमरुद्दीन, मंगुपुरा, थाना रजबपुर
  • पूजा पत्नी अमित, मोतीनगर, थाना कोतवाली नगर

जांच के आदेश, फोरेंसिक टीम सक्रिय

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से चार महिलाओं की मृत्यु हुई है और नौ अन्य झुलसे हैं। झुलसे लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को लगाया गया है।

डीएम ने दिए जांच के आदेश

डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि हादसे में पंजीकृत फैक्ट्री होने के बावजूद गंभीर चूक सामने आई है। पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई है, जो विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here