उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव ऐंच में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक धारदार बांक, खून से सनी टी-शर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
गले पर किए गए थे कई वार
गांव ऐंच में मंगलवार रात एक युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। मृतक की पहचान गांव निवासी 27 वर्षीय गोविंद के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि गोविंद की पत्नी के गांव के ही युवक गुंजार उर्फ गुलजार से अवैध संबंध थे।
आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था पत्नी को
मृतक के भाई के अनुसार, गोविंद ने अपनी पत्नी को गुंजार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। जब यह बात गुंजार को पता चली तो उसने गोविंद को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद गोविंद ने पत्नी के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी। इसी रंजिश के चलते गोविंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी ग्रामीण सुरेशचंद रावत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव चौडरस के पास से आरोपी गुंजार और महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रेमी का इक़बाल-ए-जुर्म
पुलिस पूछताछ में आरोपी गुंजार ने स्वीकार किया कि उसका मृतक की पत्नी के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था, जिसकी भनक गोविंद को लग गई थी। उसने बताया कि महिला के कहने पर ही उसने मौके का फायदा उठाकर गोविंद की हत्या धारदार बांक से कर दी।