कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मथुरा के वृंदावन स्थित प्रियाकांत जु मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। मंदिर कार्यालय के आधिकारिक फोन नंबर पर बुधवार दोपहर एक ऑडियो मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने ठाकुर को एक महीने के भीतर विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी है। इस संदेश के सामने आने के बाद उनके अनुयायियों में गहरी चिंता व्याप्त है।

ऑडियो मैसेज में दी गई धमकी, पुलिस से शिकायत

प्रियाकांत जु मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी दी कि यह धमकी दोपहर करीब 3:30 बजे कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आई थी। फोन पर भेजे गए मैसेज में एक व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा कि “देवकीनंदन ठाकुर को एक महीने में खत्म कर दिया जाएगा, और उन्हें यह संदेश जरूर पहुंचा दिया जाए।” आरोपी ने यह भी कहा कि “बहुत होशियारी न करें।”

इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने संबंधित थाने के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मथुरा को भी लिखित शिकायत सौंपी है। इसके साथ ही यह जानकारी देवकीनंदन ठाकुर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां, हो चुका है हमला

गौरतलब है कि देवकीनंदन ठाकुर को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। एक अवसर पर पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल भी आई थी। इसके अलावा मंदिर को सामूहिक हत्या की धमकी भरे पत्र भी मिल चुके हैं। एक बार उनकी कार पर हमला भी हो चुका है, जिसमें चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here