मेरठ: प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान, दोस्त से चलवाई थी गोली

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा आदिपुर में प्रेम संबंध को लेकर एक युवक की जान चली गई। 21 वर्षीय हर्ष ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने की योजना के तहत अपने 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त से खुद पर गोली चलवाई, लेकिन गोली सीने में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव खेत में एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने घटना की जांच कर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक हर्ष मजदूरी करता था और मंगलवार शाम घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने खेत से उसका शव बरामद किया। शव के पास तमंचा और फंसा हुआ कारतूस भी मिला।

प्रेम-प्रसंग बना विवाद की वजह

हर्ष का एक छात्रा से प्रेम-प्रसंग था, जिसका लड़की के परिजन विरोध कर रहे थे। दो दिन पहले इसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया था। परिजनों का कहना है कि इसके बाद से ही वह तनाव में था।

नाटक बना जानलेवा

पुलिस जांच में सामने आया कि हर्ष ने युवती के परिजनों को फंसाने की साजिश के तहत अपने नाबालिग दोस्त को कहा कि वह पेट पर गोली चलाए ताकि वह घायल दिखे। लेकिन गोली सीने में लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद घबराकर दोस्त ने शराब की बोतलें और अन्य सामान घटनास्थल से दूर फेंक दिए और मोबाइल को नलकूप की छत पर डालकर घर चला गया।

सीसीटीवी ने खोला राज

गांव और शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों को शराब खरीदते देखा गया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी सच्चाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया।

पहले परिजनों पर लगा था आरोप

घटना के बाद हर्ष के पिता ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि वे रात को घर से बाहर नहीं निकले थे। बाद में असली हत्यारा नाबालिग दोस्त निकला।

वायरल फोटो से भी बढ़ा विवाद

कुछ दिन पहले हर्ष का तमंचा लेकर खिंचवाया गया एक फोटो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था। उसे इस मामले में जमानत मिल चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here