मेरठ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अमरोहा की रहने वाली एक युवती ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि उसकी मां के इलाज के दौरान एक तीमारदार ने कॉलेज के बाथरूम में नहाते समय उसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
पीड़िता के अनुसार, वह 11 जून को अपनी मां के कैंसर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी और वार्ड-11 में भर्ती थी। इस दौरान आरोपी ने बाथरूम में छुपकर वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद जब युवती घर लौट गई तो 28 जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया और वीडियो भेजकर धमकियां दी जाने लगीं। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए संबंध बनाने की मांग रखी।
एक जुलाई को जब युवती अपनी मां का फॉलोअप कराने दोबारा मेडिकल कॉलेज पहुंची, तो आरोपी ने फिर से धमकी दी। युवती ने इस मामले की जानकारी पहले अपने दोस्त और फिर परिवार को दी। इसके बाद, उसने एक नए नंबर से आरोपी से वीडियो मांगा और बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली।
पीड़िता ने मेडिकल थाने में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और वीडियो डिलीट कराने की मांग की। सिविल लाइंस सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना से मेडिकल कॉलेज में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि 20 जून को न्यू आर्थो वार्ड के शौचालय में 13 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला भी सामने आया था, जिसमें आरोपी रोहित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई थी। उस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट का अभी तक सार्वजनिक खुलासा नहीं हुआ है।