मेरठ का ऐतिहासिक नौचंदी मेला, जो गुरुवार को समाप्त होने वाला था, अब चार दिन और चलेगा। प्रशासन ने इसे बढ़ाकर सोमवार, 30 जून तक जारी रखने का निर्णय लिया है। इस फैसले से न केवल दर्शकों में उत्साह है, बल्कि दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने जानकारी दी कि गुरुवार मेले की निर्धारित अंतिम तिथि थी, लेकिन आयोजन समिति और स्थानीय नागरिकों की मांग को देखते हुए इसकी अवधि को चार दिन और बढ़ा दिया गया है। हालांकि, पटेल मंडप में अब कोई सांस्कृतिक या विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से मेले में लगे दुकानदारों, झूले संचालकों, सर्कस एवं अन्य स्टॉल संचालकों को इसकी सूचना दे दी गई है। अब आमजन 30 जून तक मेले का आनंद ले सकेंगे।