मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के खिलाफ अदालत ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप तय कर दिए हैं। सोमवार को जिला जज संजीव पांडे की अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया।
हजार पन्नों की चार्जशीट में दो दर्जन गवाह
मेरठ पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के उद्देश्य से करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें दो दर्जन से अधिक गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं। जांच के डिजिटल साक्ष्य ‘ई-साक्ष्य ऐप’ के माध्यम से रियल टाइम में प्रस्तुत किए गए।
23 जून को अगली तारीख
कोर्ट ने हत्या, साक्ष्य नष्ट करना और अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। इसे मुकदमे में एक अहम मोड़ माना जा रहा है। अब अगली सुनवाई 23 जून को होगी।
पति की हत्या कर शव को छुपाया
जानकारी के अनुसार, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया था, ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे और करीब 15 दिन बाद लौटे, जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ।
दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में
फिलहाल, मुस्कान गर्भवती है और मेरठ जेल में बंद है। साहिल भी न्यायिक हिरासत में है और मेरठ की ही जेल में रखा गया है।