मेरठ में महिला कांस्टेबलों पर की अभद्र टिप्पणी, दो युवक गिरफ्तार

मेरठ में महिला पुलिसकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन सैफी और समीर सैफी के रूप में हुई है, जो जाकिर कॉलोनी के निवासी हैं।

आरोप है कि दोनों ने नौचंदी मेले के दौरान महिला कांस्टेबलों का वीडियो बनाकर उस पर अभद्र टिप्पणियां कीं और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े नेता सचिन सिरोही ने अधिकारियों से शिकायत की।

डीआईजी के निर्देश पर नौचंदी पुलिस ने गुरुवार देर रात दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाने में उठक-बैठक करते हुए माफी मांगी और भविष्य में सभी महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार करने की बात कही।

थाने में मौजूद लोगों के अनुसार, आरोपी शर्मिंदा दिखे और महिलाओं को मां-बहन की तरह देखने का वादा करते हुए क्षमा याचना करते नजर आए। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अगर आप इसे किसी विशेष कॉलम या भावनात्मक दृष्टिकोण से ढालना चाहें तो बताइए, मैं उसी अनुसार अनुकूलित कर सकता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here