उत्तर प्रदेश में कुछ दिन की सुस्ती के बाद मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसूनी ट्रफ लाइन खिसककर मध्य यूपी की ओर आ गई है, जिसके चलते 30 जून से 1 जुलाई के बीच प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके प्रभाव से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
रविवार से सोमवार के बीच सहारनपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शामली सहित सात जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को करीब 35 जिलों में भारी वर्षा और 65 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। रविवार को देवरिया, बागपत और संभल को छोड़कर लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसमें फर्रुखाबाद में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, रविवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों में भी पूरी तरह दस्तक दे दी है। मानसूनी ट्रफ लाइन के मध्य यूपी की ओर सरकने के कारण सोमवार को उत्तर और मध्य क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की संभावना है।
इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट:
- बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना:
- पूर्वांचल: सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया
- मध्य यूपी: गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर
- पश्चिमी यूपी: मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद
- तराई क्षेत्र: बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत
- अन्य: लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं आदि।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर बिजली गिरने और जलभराव की आशंकाओं को लेकर।