मुरादाबाद की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बिजनौर जिले में हत्या कर दी, फिर शव को उत्तराखंड के कोटद्वार में फेंक दिया। उत्तराखंड पुलिस इस मामले की कई दिनों से जांच कर रही थी, जो शनिवार को उजागर हुई। इस खुलासे से आरोपी महिला के परिवार और रामगंगा विहार कॉलोनी के निवासी सकते में आ गए हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या की पीछे करोड़ों की संपत्ति का विवाद था।
मृतक की दूसरी पत्नी थी रीना सिंधू
मुरादाबाद की रीना सिंधू के पति रविंद्र कुमार का शव पांच जून को कोटद्वार में मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। मृतक के भाई राजेश कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को शिकायत दी कि रविंद्र का अपनी पहली पत्नी आशा से विवाद था, जिसके कारण वह हरिद्वार आकर रहने लगा। वहीं उसका संपर्क रीना सिंधू से हुआ और दोनों ने शादी कर ली।
मकान बेचने को लेकर हुआ विवाद
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, शादी के बाद कुछ समय तक रिश्ता ठीक रहा, लेकिन बाद में मुरादाबाद स्थित मकान बेचने के मामले में दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। इसी बीच रीना की फिजियोथेरेपी सेंटर में परितोष कुमार से मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया।
प्रेमी को 10 लाख रुपये देने का वादा
रीना ने परितोष के साथ मिलकर अपने पति को मारने की साजिश रची। मकान बेचकर परितोष को 10 लाख रुपये देने का भी वादा किया। 31 मई को रीना ने पति को फोन कर परितोष के घर बुलाया, जहां उसे शराब पिलाई गई। परितोष ने फावड़े से हमला कर रविंद्र की हत्या कर दी और शव को कोटद्वार के दुगड़ड़ा इलाके में सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली हत्या की सच्चाई
सीसीटीवी कैमरों की जांच में पांच जून को संदिग्ध कार को कोटद्वार के आस-पास आते और कुछ देर बाद लौटते हुए देखा गया। पुलिस ने सबूतों के आधार पर रीना सिंधू (सी-51 रामगंगा विहार, मुरादाबाद) और परितोष कुमार (ग्राम सराय, पुरैनी, थाना नगीना, बिजनौर) को नगीना से गिरफ्तार कर लिया।
संपत्ति विवाद में हुई हत्या
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह संपत्ति का झगड़ा और रीना का परितोष के साथ प्रेम संबंध था। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।