मुरादाबाद जिला प्रशासन इस बार 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू करने की योजना बना रहा है। इसके तहत विभाग प्रस्तावित सर्किल रेट निर्धारित कर रहा है। हालांकि तहसीलों को 20 जून तक गाटा संख्या उपलब्ध करानी थी, लेकिन इसमें कुछ विलंब हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि गाटा संख्या प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। जिले में सर्किल रेट की समीक्षा का काम पहले ही शुरू हो चुका है। प्रशासन की योजना है कि संपत्तियों के दामों में औसतन 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की जाए।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कीमतों में कहां और कितनी बढ़ोतरी की जानी है, इसका मूल्यांकन एसडीएम और सब रजिस्ट्रार द्वारा किया जा रहा है। सभी तहसीलों के एडीएम और तहसीलदारों को गाटा संख्या की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीएम अनुज सिंह ने कहा था कि सूची में स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि कौन सी गाटा संख्या किस स्थान और मार्ग पर स्थित है तथा वह आबादी के निकट है या नहीं।
इस सूची को 20 जून तक अधिकारियों को उपलब्ध कराना था। हालांकि तहसील स्तर पर गाटा संख्या का सर्वे किया जा रहा है और लेखपालों द्वारा इसे एकत्रित किया जा रहा है। कांठ और ठाकुरद्वारा तहसीलों की गाटा संख्या मिल चुकी है, लेकिन तहसील सदर में अभी देरी बनी हुई है।
नई गाटा संख्या पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी
पुरानी गाटा संख्या के लिए 20 जून तक आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि थी। यह आपत्तियां तहसीलदार, सब रजिस्ट्रार, एडीएम एफआर और एआईजी स्टांप कार्यालय में दी जा सकती थीं। अब तक आई आपत्तियों को संबंधित तहसीलदारों को भेज दिया गया है।
अब नई गाटा संख्या और प्रस्तावित रेट सूची पर आपत्तियां मांगी जाएंगी, जो अंतिम होंगी। इन आपत्तियों का निस्तारण दस दिनों के भीतर कर दिया जाएगा और 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे।
एआईजी स्टांप अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सर्किल रेट प्रस्तावित करने का कार्य चल रहा है और जुलाई के पहले सप्ताह तक सूची जारी कर दी जाएगी। गाटा संख्या की संकलन प्रक्रिया में कुछ देरी हुई है, लेकिन इसका सर्किल रेट बनाने के काम पर असर नहीं पड़ेगा। तीन-चार दिन में सभी तहसीलों की गाटा संख्या भी प्राप्त कर ली जाएगी।