मुरादाबाद: शोरूम के बाहर गार्ड पर गिरा स्लाइडिंग गेट, दर्दनाक मौत

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित प्रभात मार्केट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शताक्षी होंडा शोरूम के बाहर तैनात एक सुरक्षा गार्ड की उस समय मौके पर ही मौत हो गई जब शोरूम का भारी स्लाइडिंग गेट अचानक उस पर गिर पड़ा। यह पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुरक्षा गार्ड रोज की तरह ड्यूटी पर तैनात था और गेट खिसकाने की कोशिश कर रहा था, तभी असंतुलित होकर लोहे का गेट उस पर आ गिरा। वह बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन गेट के वजन से दबकर उसकी जान चली गई।

परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप

मृतक के परिवार वालों का कहना है कि शोरूम प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। आरोप है कि गेट को ठीक से नहीं लगाया गया था और हादसे के काफी समय बाद तक प्रबंधन ने कोई सहायता नहीं की। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच, सभी बिंदुओं पर हो रहा विश्लेषण

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर प्रशासन अब शोरूम प्रबंधन की जवाबदेही तय करने की तैयारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here