मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला अपने पांच वर्षीय बेटे और पति को छोड़कर प्रेमी संग रहने की जिद लेकर थाने पहुंच गई। महिला ने स्पष्ट रूप से अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पति-पत्नी को उनके परिजनों को सौंप दिया, जबकि प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक की शादी सात वर्ष पूर्व अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दंपती का एक पांच साल का बेटा भी है। पारिवारिक जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ समय से महिला का चककाललेट, अमरोहा निवासी युवक से प्रेम संबंध हो गया।
महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने का निर्णय कर लिया और मंगलवार को खुद उसे लेकर थाने पहुंच गई। महिला के बयान ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और आम लोगों को भी चौंका दिया। मामले की जानकारी मिलते ही महिला का पति और ससुराल पक्ष भी थाने पहुंचा। उन्होंने उसे काफी समझाने की कोशिश की, मगर महिला अपने फैसले पर अडिग रही।
पुलिस अधिकारियों ने भी महिला को बेटे और परिवार के भविष्य के बारे में सोचने की सलाह दी, लेकिन उसने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाया गया है। फिलहाल पति और पत्नी को उनके परिजनों के साथ भेज दिया गया है, जबकि प्रेमी को पुलिस हिरासत में रखा गया है और मामले की जांच की जा रही है।