रायबरेली में करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम


रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी सतांव गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में मां और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे की जान चली गई। घटना उस वक्त हुई जब महिला बिजली के पोल से तार जोड़ रही थी।

जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली कंचन यादव (23), जो रामू की पत्नी थीं, अपने बेटे विद्यांश को लेकर घर के सामने लगी बिजली की पोल से तार जोड़ने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना देने में जुटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here